Flushing Town Hall

ENG- Global Arts for Global Kids I Replay #3

सप्ताह -3 पॉप अप पेज़ बनाना


पोप- अप पेज बनाना फ्लशिंग टाउन हॉल की कला अध्यापिकाओ स्पिका वोब तथा कैरेन आघटर्ड़ के साथ।

इस हफ़्ते का पाठ आपको पोप-अप पेज से परिचय करवाएगा स्पिका वोब तथा कैरेन आघटर्ड़ फ्लशिंग टाउन हॉल की कला अध्यापिकाओ के साथ।स्पिका कठपुतली विद्या तथा कैरेन नाट्य  विद्या की कलाकार हैं ।आपने इन्हें फ्लशिंग टाउन हॉल

से जुड़े सिनियर सेंटर में देखा होगा।जहां ये याददाश्त कहानी सुनाना, चित्रकला के माध्यम से नाट्य एवं कठपुतली के कार्यक्रम करती रही हैं, पर हम उनसे उनके मैन्हैटन के अपार्टमेंट में मिलेंगे, दूरी और सावधानी को ध्यान में रखते हुए। यह विधा आप दोबारा काम में लिए जा सके ऐसे घरेलू सामान से बनाना सीखेंगे। 

>>गतिविधि

दिन 1 

फ्लशिंग टाउन हॉल की कला अध्यापिकाओ स्पिका वोब तथा कैरेन आघटर्ड़ के साथ जो विधा पोप -अप पेज आप सीखेंगे वह छोटे बड़े सबके द्वारा आसानी से समझी जा सकती है। आमतौर पर कार्ड स्टॉक की जगह इसका आधार पेपर बैग तथा घरेलू समान है।


दिन 2 

फ्लशिंग टाउन हॉल की कला अध्यापिकाओ स्पिका वोब तथा कैरेन आघटर्ड़ अपने प्रोजेक्ट में गति डालने के लिए बहुत साधारण तकनीक का उपयोग करना बताती हैं। अपनी पहले से v आकर में मुड़ी खूँटी के ज़रिए। जो नए सीखने वाले छात्रों को प्रोत्साहित करती है। यह आप को आसानी से जेब बनाने का मार्गदर्शन देगी।जिसमें आप कुछ खास रहस्मयी समान रख सकते हैं।


दिन 3

फ्लशिंग टाउन हॉल की कला अध्यापिकाओ स्पिका वोब तथा कैरेन आघटर्ड़ परिवार की फ़ोटो को पुनःजीवंत अवस्था में 

आसान क्रियाओं से आप तक लाती हैं। अभ्यास के ज़रिए आसानी से दो सतही लम्बाई चौड़ाई से तीन सतही पोप -अप बन जाते हैं। आप सीखेंगे अख़बार और पत्रिकाओं को कैसे काम में लिया जाए। रंगीन तथा आकर्षक आकारों से कोलाज, किरदारों के कपड़े, द्रष्य तथा सामग्री बनती है।


दिन 4 

फ्लशिंग टाउन हॉल की कला अध्यापिकाओ स्पिका वोब तथा कैरेन आघटर्ड़ द्वारा आज आप नयी तकनीक सीखेंगे जिसमें फ़ोटो, पोप-अप का ज़रिया बनेंग़ी। प्लास्टिक बैग को दोबारा काम में लेकेर फोटो को संरक्षित किय जाता है। एक ग्रिड इस तस्वीर के चारों ओर लगते हैं जिससे आप तस्वीर को हाथ के ज़रिए बडा कर के देख सकते है । जिससे आपकी तैयार तस्वीर सही नाप की नजर आएगी।अब खूँटी से गोंद लगा कर पॉप -अप को देखिए पत्तों को खोलते जाइए। 


दिन 5 

कृपया फ़ेस्बुक पेज या यूटूब  चेनलपर जाइए और आनंद लीजिए फ्लशिंग टाउन हॉल की कला अध्यापिकाओ स्पिका वोब तथा कैरेन आघटर्ड़ की पोप -अप किताबों का जो इन्होंने स्वयँ बनायीं हैं। आप हमें बताएँ आपको यह कहानियाँ कैसी लगी? अथवा आप अपनी पोप -अप पेज बना कर हमें फ़ेस्बुक पर  भेजें तथा टैग करे @ Flushing Town Hall!